in ,

किसानों को करना होगा बस आज का इंतजार, जानें इस दिन जारी होगी किसान निधि योजना की 19वीं किस्त

PM Kisan Yojna 19th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी कर दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले 15 अक्टूबर को पीएम मोदी ने इसकी 18वीं किस्त जारी की थी.

PM Kisan Yojna 19th Installment : केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी कर दी जाएगी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को कृषि कार्यक्रमों में भाग लेने और अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ करने के लिए बिहार के दौरे पर जाएंगे और तभी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का वितरण करेंगे. इससे पहल पिछले 5 अक्तूबर, 2024 को पीएम ने इसकी 18वीं किस्त जारी की थी.

फटाफट कराएं eKYC

यहां बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के इस योजना के तहत जो व्यक्ति इसका लाभ उठाना चाहते हैं, सबसे पहले उनके पास eKYC होना जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वीं किस्त जारी की थी.

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसका 100 फीसदी वित्तपोषण भारत सरकार की ओर से किया जाता है. इसके तहत किस्त की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के तहत भूमिधारक किसान परिवार के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये का सालाना भुगतान किया जाता है.

क्यों जरूरी है eKYC?

eKYC कराना इसलिए जरूरी है ताकि योजना का लाभ देश भर के सभी किसानों तक बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के पहुंचे. इससे धोखधड़ी की संभावना कम हो जाती है और समय पर पैसे बैंक अकांउट में पहुंच जाते हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें! सेमीफाइनल का कैसे करेगी रास्ता क्लीयर?

FRAUD: आपके आधारकार्ड से किसी और के मोबाइल नंबर तो नहीं है लिंक, परेशानी से बचने के लिए ऐसे करें चेक