in ,

उत्तराखंड में बर्फबारी का असरः बद्रीनाथ, औली व चमोली-ऊखीमठ हाईवे बंद, आवागमन ठप

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ, औली व चमोली-ऊखीमठ हाईवे को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Dehradun: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ, औली व चमोली-ऊखीमठ हाईवे को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है. सरकार हाईवे से बर्फ को हटाने की काम तेजी से कर रही है, जिससे आवागमन सुचारु हो सके.बर्फबारी के बाद से बद्रीनाथ, मलारी, औली और चमोली-ऊखीमठ हाईवे बंद हो गया है. बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फ के कारण बंद हो गया है.

मलारी हाईवे भी भापकुंड से आगे और चमोली-ऊखीमठ हाईवे कांचुलाखर्क से आगे वाहनों की आवाजाही बंद है. औली सड़क भी सुनील गांव से आगे बाधित हो गई है. बद्रीनाथ धाम में करीब तीन फीट और हेमकुंड साहिब में चार फीट तक बर्फ जम गई है. फूलों की घाटी, औली,गोरसों व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है.

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद से मौसम में ठंडक और बढ़ गई है. पहाड़ के रास्ते अभी भी बंद हैं. तीसरे दिन शनिवार को भी गंगोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारु नहीं हो पाई है.सुक्की टॉप से झाला और हर्षिल के बीच सड़क पर करीब एक फीट बर्फ जमा होने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और जापान के बीच सैन्य रिश्ते होंगे और मजबूत, आतंकवाद पर लगेगी लगाम, सैनिकों का दल जापान रवाना

ब्रिटेन-फ्रांस के नेता पहुंचे अमेरिका, ‘ट्रंप’ से किया यूक्रेन का साथ न छोड़ने का आग्रह; बताई खास वजह