in ,

CM बनते ही रेखा गुप्ता ने लिया बड़ा फैसला, आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ की हुई छुट्टी

CM Rekha Gupta : दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता ने आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ की सेवाओं को खत्म कर दिया है. साथ ही जिन अधिकारियों को दूसरे विभागों में नियुक्त किया गया था, उनको तुरंत अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

CM Rekha Gupta : दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद सीएम रेखा गुप्ता एक्शन मोड में दिखाई दें रही हैं. उन्होंने आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ की सेवाओं को खत्म करने का एलान कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के सभी निजी स्टाफ को नौकरी से हटा दिया गया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरे विभागों में नियुक्त किया गया था. उन्हें तुरंत अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

स्टाफ की मांगी जानकारी

यहां बता दें कि कई सारे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे बोर्ड कॉरपोरेशन में भेजा गया था. हफ्ते भर पहले सभी विभागों से पूर्व सरकार की ओर से कंट्रैक्ट और व्यक्तिगत स्टाफ की जानकारी मांगी गई थी. इस दौरान उनको मूल विभाग में लौटने के निर्देश दिए गए हैं. हाल ही में दिल्ली के मुख्य सचिव ने इसको लेकर एक नोटिस जारी किया था. इसमें जितने भी नॉन ऑफिशियल स्टाफ है उनकी लिस्ट मांगी गई थी. केजरीवाल सरकार में अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिसियल स्टाफ की नियुक्ति हुई थी, जिन्हें अब नौकरी से हटा दिया गयै है.

रेख गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने ली शपथ

करीब 27 साल के बाद देश की राजधानी दिल्ली में BJP की वापसी हुई है. गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था. इस दौरान रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आपको बता दें कि रेखा दिल्ली की चौथी महिला CM बनी. उनके पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी ने दिल्ली की सत्ता संभाली थी. वहीं, रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इसमें परवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज और पंकज सिंह शामिल हैं.

CM बनते ही दिए बड़े फैसले

शाम में दिल्ली कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें दो बड़े फैसले लिए गए. रेखा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को लागू करने का फैसला लिया. इसके साथ ही CAG की 14 रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सदन में रखा जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिप्टी CM की कार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस; कई थानों में आया मेल

ज्योतिष और शादीः 24 साल की युवती ने ऐसे गंवा दिए छह लाख, इंस्टाग्राम पर हुआ था संपर्क, जानिए पूरी घटना