in ,

Delhi CM : कौन हैं रेखा गुप्ता जो होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, जानें उनके बारे में अहम बातें

Delhi CM : देश की राजधानी दिल्ली को अपनी नई मुख्यमंत्री मिल गई है. भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम पर मुहर लगा दी है.

Delhi CM : करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर एक महिला को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी है. दिल्ली में आखिरी बार BJP की मुखिया सुषमा स्वराज थीं. अब 27 साल बाद जब दिल्ली में BJP की नई सरकार का गठन होने जा रहा है तो फिर से दिल्ली की कमान एक महिला के हाथों में सौंपी जा रही है. रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

इस बैठक में मौजूद BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों के सामने रेखा गुप्ता के नाम का एलान करते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने रेखा के नाम का प्रस्ताव दिया. 9 लोगों ने उनके नाम का अनुमोदन किया. अब हम सब राजभवन जा रहे हैं. रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, रविशंकर प्रसाद और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हूं. मैं अपने सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगी. उनके पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं.

कौन हैं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो दिल्ली BJP की महासचिव और BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. 50 साल की रेखा गुप्ता दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. बात रेखा गुप्ता की पढ़ाई की करें तो उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था.

ABVP से राजनीति में एंट्री

यहां बता दें कि रेखा गुप्ता दो साल की उम्र में अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई थी. रेखा गुप्ता के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे. साल 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई. इसी दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी और राजनीति में सक्रिय हुई. रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव और प्रधान भी रह चुकी हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: बजट में शिक्षा पर 13% और कृषि पर खर्च होंगे 11%, बलिया व बलरामपुर को मेडिकल कालेज की सौगात

डिप्टी CM की कार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस; कई थानों में आया मेल