in , ,

CM योगी ने बजट को ‘वंचित को वरीयता’ देने वाला बताया, विधवाओं को पुनर्विवाह के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपए

CM योगी ने कहा कि सदन में गुरुवार को पेश बजट हमारा लगातार नौंवा बजट है. यह वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है, देश के संविधान को लागू होने व उत्तरप्रदेश स्थापना का अमृत महोत्सव वर्ष है.

UP BUDGET: CM योगी ने कहा कि सदन में गुरुवार को पेश बजट हमारा लगातार नौंवा बजट है. यह वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है,देश के संविधान को लागू होने व उत्तरप्रदेश स्थापना का अमृत महोत्सव वर्ष है. कहा कि प्रदेश के रोडमैप को बनाने के लिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण है. CM योगी बजट के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

लखनऊ में सरकार बनवा रही बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक केंद्र

उन्होंने कहा कि सरकार लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर के लिए स्मारक केंद्र बनवा रही है. कहा कि पिछले सारे बजट के अलग-अलग थीम थे.2017 में पहला बजट अन्नदाता किसानों को समर्पित था. 2018-19 का बजट उत्तरप्रदेश के बीमारू राज्य से उबारकर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण औद्योगिक विकास को समर्पित था. 2019 का बजट महिला सशक्तिकरण को समर्पित था. 2020 का बजट उत्तरप्रदेश के युवाओं और रोजगार को समर्पित था. 2021 का बजट स्वावलंबन से सशक्तिकरण की ओर था.

कहा कि 2022 का बजट अंत्योदय से आत्मनिर्भरता को समर्पित था, जबकि 2023 का बजट प्रदेश में आत्मनिर्भर को सुदृढ करने वाला, 2024 का बजट रामराज्य को संकलिप्त था,पहली बार 65 करोड़ पर्यटक प्रदेश में आए. जबकि 2025 का बजट भारत की सनातन संस्कृति को समर्पित महिला, गरीब, युवा कल्याण को समर्पित है, इसका केंद्रीय भाव ‘वंचित को वरीयता’ है.

निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए भी अनुदान राशि बढ़ी

योगी ने कहा कि विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह और निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है. कहा कि बजट में व्यय की नई मदों हेतु 28 हजार 478 करोड़ 34 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. अवस्थापना विकास के लिये 01 लाख 79 हजार 131 करोड़ 04 लाख रुपये प्रस्तावित हैं यानि कुल बजट का 22 प्रतिशत, जिसमें ऊर्जा क्षेत्र के लिए 61,070 करोड़ रुपये से अधिक, सिंचाई के लिये 21,340 करोड़ रुपये से अधिक, भारी एवं मध्यम उद्योग के लिये लगभग 24 हजार करोड़ रुपये, नगर विकास के लिये 25,308 करोड़ रुपये से अधिक, आवास एवं शहरी नियोजन के लिये 7,403 करोड़ रुपये से अधिक तथा नागरिक उड्डयन के लिये 3,152 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चुनावी साल में RJD पर मंडरा रहा सबसे बड़ी टूट का खतरा! प्रदेश अध्यक्ष के बाद विधायक हुए नाराज

UP: बजट में शिक्षा पर 13% और कृषि पर खर्च होंगे 11%, बलिया व बलरामपुर को मेडिकल कालेज की सौगात