in ,

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक गबन केस में नया मोड़, महाप्रबंधक पर FIR, EOW ने शुरू की जांच

मुंबई में 122 करोड़ के गबन के आरोप में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बड़े अफसरों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. आरोप है कि बैंक के महाप्रबंधक ने साजिश कर ग्राहकों के पैसे में हेराफेरी की और करोड़ों का गबन कर लिया.

MUMBAI: मुंबई में 122 करोड़ के गबन के आरोप में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बड़े अफसरों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. आरोप है कि बैंक के महाप्रबंधक ने साजिश कर ग्राहकों के पैसे में हेराफेरी की और करोड़ों का गबन कर लिया. इस कार्य में सहयोगियों ने भी उनका साथ दिया. मामले में नया मोड़ तब आया जब बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवर्षि घोष ने शुक्रवार को मध्य मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर 122 करोड़ के गबन के आरोप में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख व उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के लिए मामले को शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ( EOW) को स्थानांतरित कर दिया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को बैंक में अपने जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए जमाकर्ताओं द्वारा धन की निकासी सहित सहकारी बैंक पर कई प्रतिबंध लगा दिए.

RBI ने ऋणदाता बोर्ड को भंग कर नियुक्त किया प्रशासक

इस बीच शुक्रवार को RBI ने ऋणदाता के बोर्ड को एक साल के लिए भंग कर दिया. मामलों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया और उसकी सहायता के लिए सलाहकारों की एक समिति भी नियुक्त कर दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवर्षि घोष ने शुक्रवार को मध्य मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tejas की डिलीवरी में देरी पर नाराज हुए वायुसेना प्रमुख, जानें क्यों जरूरी है LCA फाइटर जेट?

CBSE बोर्ड की परीक्षाओं में इन गलतियों की नहीं मिलेगी माफी, रद्द होंगे एग्जाम; अगले साल भी हो सकते हैं बैन