in ,

हंगामे के बीच पेश हुई वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट, आरोप प्रत्यारोप के बीच कार्यवाही जारी

Parliament Budget Session Update: भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में जेपीसी की रिपोर्ट पेश कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने इस बिल को पेश किया है.

Parliament Budget Session Update: भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में जेपीसी की रिपोर्ट पेश कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने इस बिल को पेश किया है. इस दोरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनकड़ ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी थी. हालांकि, एक बार कार्यवाही शुरू हो गई है और इसे लेकर संसद में भारी हंगामा जारी है.

मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल

इस बिल को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होने कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं. हमें संविधान के तहत जो अधिकार मिले हैं, ये उसके खिलाफ हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने बिल को बताया असंवौधानिक

रिपोर्ट पेश होने के बाद नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इससे कई सदस्य असहमत हैं. खरगे ने जेपीसी की रिपोर्ट को फर्जी और अलोकतांत्रिक बताया. उन्होंने कहा कि बाहर से सदस्यों को आमंत्रित कर बयान दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसी असंसदीय रिपोर्ट को सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर रिपोर्ट में असहमति के स्वर को जगह नहीं दी गई है तो ऐसी स्थिति में इसे अस्वीकार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को हर हाल में वापस किया जाना चाहिए.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमित शाह का बड़ा बयान-अब भारत पर नहीं होगा Cyber Attack, सुरक्षा पर सरकार गंभीर

निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश करेंगी ‘नया आयकर विधेयक’, बिल में होगा ‘कर वर्ष’ शब्द का इस्तेमाल