Weekend Entertainment: बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है. ‘रॉकस्टार’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘लैला मजनू’, ‘हम आपके हैं कौन!’ जैसी फिल्में पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं, कई बार आलस की वजह से सिनेमाघरों में मूवी देखने नहीं जा पाते हैं. इसके लिए वह घर बैठे OTT पर कई फिल्मों का मजा ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस वीकेंड पर कौन-कौन सी मूवीज रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते कई रोमांचक OTT प्रीमियर की श्रृंखला देखने को मिलेगी, जिसमें मिसेज और द मेहता बॉयज जैसी फिल्में शामिल हैं.
‘मिसेज’

काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आरती कदव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिसेज’ ने फैन्स का इंतजार खत्म कर दिया है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं. इसकी कहानी एक ऐसी महिला की है जो एक सफल पति से शादी के बाद जीवन में आगे बढ़ती है और लोगों के मानदंडों के अनुरूप खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष करती है. वह शुरू में शादीशुदा महिलाओं से अपेक्षित ढांचे में फिट होने के लिए अपने सपनों को दबाती है. हालांकि, समय के साथ वह इन मुश्किलों को तोड़ने और अपनी किस्मत खुद बनाने का साहस पाती है. ये फिल्म 7 फरवरी, 2025 को जी5 पर रिलीज हो चुकी है.
‘मेहता बॉयज’

अपने अभिनय से दर्शकों को लुभाने के लिए मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी ने एक बार फिर कुछ नया करने की कोशिश की है. बोमन ईरानी ने अब ‘द मेहता बॉयज’ के साथ निर्देशन में कदम रखा है. अविनाश तिवारी के साथ उनकी इस ड्रामा फिल्म ने कई फिल्मों के मुकाबले काफी प्रशंसा बटोरी है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 फरवरी को रिलीज हो चुकी है.
‘बड़ा नाम करेंगे’

स्ट्रीमिंग की दुनिया में अपनी शुरुआत करते हुए सोराज बड़जात्या ने रितिक घनशानी और आयशा कडुस्कर समेत कई कलाकारों के साथ अपनी एक नई जर्नी शुरू की है. पलाश वासवानी की डायरेक्श में बनी यह सीरीज ऋषभ और सुरभि की यात्रा पर आधारित है, जो एक जेनरेशन जेड जोड़ी है. मुख्य जोड़ी के साथ इस शो में कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, जमील खान, राजेश तैलंग और अंजना सुखानी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं. इस सीरीज को आप सोनीलिव पर 7 फरवरी से देख सकते हैं.