Delhi Election Results 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव का फैसला आज (शनिवार) होने जा रहा है और वोटों की गिनती तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच में की जा रही है. मतगणना सुबह करीब 8 बजे से शुरू हो गई है. 11 जिलों के 19 केंद्र पर मतगणना शुरू हो गई है. दिल्ली की जनता की निगाहें इस बात पर टिकी है कि क्या अरविंद केजरीवाल अपना सिंहासन बचा पाएंगे या भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद सूखा खत्म करेगी. इसका फैसला कुछ देर में साफ हो जाएगा. दिल्ली इलेक्शन से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए लाइव टाइम्स से जुड़े रहिए…
BJP ने 27 साल बाद बनाया दबदबा
दिल्ली में 69 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं और इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की राजधानी में लहर देखने को मिल रही है. BJP अभी तक रुझानों में 42 सीटों पर आगे चल रही है और AAP 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

आतिशी की विदाई निश्चित : BJP
कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रुझानों के लेकर कहा कि कालाकाजी के लोग आगे चल रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पार्टी को वोट दिया है. उन्हें अब अरविंद केजरीवाल और आतिशी पर भरोसा नहीं रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जनादेश EVM में बंद है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि आतिशी की विदाई निश्चित है.
क्या AAP-BJP में कड़ा मुकाबला
एक समय भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन AAP ने भी बढ़त बना रही है. जहां एक तरफ BJP 38 पर आगे चल रही है तो AAP भी 27 सीटों मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

दिल्ली में BJP सरकार बनेगी
दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं इन रुझानों का स्वागत हूं, लेकिन अभी नतीजों का इंतजार करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार जरूर बनेगी.