उज्जैन में महाकाल का दर्शन कर महाराष्ट्र लौट रहे थे यात्री
उज्जैन में महाकाल का दर्शन कर महाराष्ट्र लौट रहे यात्रियों से भरे ट्रैवलर वाहन ने पहले दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी. इसके बाद वह एक टैंकर में घुस गया.जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए.ट्रैवलर में सभी यात्री महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव के रहने वाले हैं. हादसे में बाइक सवार हिमांशु और शुभम की मौत हो गई. हिंमाशु धरपुरी और शुभम सेंधवा का रहने वाला था, जबकि ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौत हुई है.
घायलों में सुभाष रेन (35), सविता पत्नी तुकाराम (40), शीतल रामचंद्र (27), तीरथ पिता रामचंद्र (48), श्रतु पति अमर (32), सागर (65), भाव सिंह (36), शिवसिंह पिता श्रीकांत (31), बबीता पति फकीरा (56), राजू (63), मालवा पति कृष्णा (60), सुनीता पति श्रीकांत (50), प्रशांत (52), शंकर (60), लता (62), नीलू (50) और बांगल वडियप्पा (55) शामिल हैं.
ट्रैवलर की गति बहुत ज्यादा होने से नियंत्रण खो बैठा चालक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैवलर वाहन की गति बहुत ज्यादा थी. वह नियंत्रित नहीं हो पाया और बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर में जा घुसा. वाहन के आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. घायलों को खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया. ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है.