in ,

Live Update: दिल्ली में मतदान शुरू, कई दिग्गजों ने डाला वोट; जानें पल-पल की अपडेट

Delhi Assembly Election Live Update : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान कई दिग्गजों ने वोट डाल अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Delhi Assembly Election Live Update : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजधानी के सभी 70 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेंगे. इस बीच 1. 56 करोड़ दिल्ली वासी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. आम आदमी पार्टी जहां, तीसरी बार सरकार में अपनी जगह बनाने के लिए मैदान में है, वहीं BJP और कांग्रेस दिल्ली की गद्दी कबजाने के लिए मुकाबला कर रही है. दिल्ली में BJP कम से कम 25 सालों से सत्ता से बाहर है. सभी 70 सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं.

जानें पल-पल का अपडेट

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी वोट डालने के लिए निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला.

विदेश मंत्री ने डाला वोट

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज तुगलक क्रिसेंट में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में वोट डाला.

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया.

मनीष सिसोदिया ने डाला वोट

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भी इस पोलिंग बूथ पर ही मतदान किया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP News: यूपी में टला रेल हादसा, दो मालगाड़ियों में हुई टक्कर; जानमाल को कोई हानि नहीं

हाथ-पैर में हथकड़ी! US से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों की वतन वापसी, जानें क्या होगा आगे