in ,

MP NEWS: 15 हजार के चक्कर में पहुंच गए जेल, EOW ने सहायक लेखापाल को रंगे हाथों पकड़ा

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में घूस लेते सहायक लेखापाल मनरेगा दबोच लिए गए. यह कार्रवाई आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने की है.

MP NEWS: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में घूस लेते सहायक लेखापाल मनरेगा दबोच लिए गए. यह कार्रवाई आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने की है. लेखापाल को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. लेखापाल की गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मच गया.आरोपी ने नंदन फलोद्यान योजना के दो लाख रुपए के बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि रतलाम की आलोट जनपद पंचायत के मनरेगा सहायक लेखापाल मनीष लालावत ने लोनी ग्राम पंचायत के सरपंच से दो लाख रुपए का बिल पास करने की एवज में आठ प्रतिशत कमीशन की मांग की थी.पीड़ित ने बताया कि बिल भुगतान के नाम पर सहायक लेखापाल उसे काफी दिनों से दौड़ा रहा था. इससे परेशान होकर उसने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में शिकायत की.

शिकायत पर टीम शुक्रवार दोपहर आलोट के जनपद पंचायत भवन परिसर पहुंची और पीड़ित सत्यनारायण बोड़ाना सरपंच लोनी ग्राम पंचायत आलोट को रिश्वत की राशि देने के लिए भेजा. जैसे ही सत्यनारायण बोड़ाना ने सहायक लेखापाल मनीष लालावत को केमिकल लगे 15 हज़ार रुपए रिश्वत के रूप में दिए, वैसे ही मौके पर मौजूद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ग्राम पंचायत लोनी के सरपंच सत्यनारायण बोड़ाना ने बताया कि भुगतान की एवज में कमीशन की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत मैंने EOW को की.

शिकायत सही पाई जाने पर EOW की टीम ने आरोपी लेखापाल मनीष लालावत को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। EOW की टीम में डीएसपी अजय कैथवास, निरीक्षक रीमा यादव, निरीक्षक अनिल शुक्ला, एसआई अर्जुन मालवीय, एएसआई अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, मनोज, गौरव जोशी, विशाल बादल और कांस्टेबल चंद्रशेखर आदि थे.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीतारमण ने रखा सबका ख्याल, पूरी दुनिया में बजेगा मेक इन इंडिया का डंका , जानें क्या हुआ सस्ता

World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता U-19 T20 वर्ल्ड कप