in ,

Budget 2025-26: स्टार्टअप के लिए फंड, 2 करोड़ का लोन… बजट में महिलाओं को क्या मिला?

Union Budget 2025-26: बजट में किसान, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इसमें महिलाओं के लिए भी कई फैसले लिए गए.

Union Budget 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शनिवार को रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार आठवां बजट पेश किया. अपने 74 मिनट के भाषण में निर्मला सीतारमण ने कई बड़े फैसले लिए है. टैक्स पेयर्स के आयकर में छूट से लेकर किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इस बजट में महिलाओं के लिए भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं.

आंगनबाड़ी-गर्भवती महिलाओं के लिए भी बड़े एलान

अपने 74 मिनट के भाषण में निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बिजनेस करने वाली महिलाओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी और गर्भवती महिलाओं के लिए भी घोषणाएं की गई हैं. विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप में उनके लिए फंड का भी एलान किया.

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये की सहायता से स्टार्टअप के फंड की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, SC और ST समुदाय के उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा महिला उद्यमियों के लिए नई योजनाएं भी लागू की जाएंगी. इस दौरान अगले पांच सालों में बिजनेस करने वाली महिला की सहायता के लिए 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन देने की योजना का एलान किया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Girl मोनालिसा को मिली फिल्म, ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में करेंगी काम, जानें क्या है खास

Team India पर भड़के Jos Buttler! कहा- शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को किया इस्तेमाल