in ,

’12 लाख नौकरियां’, चुनाव से पहले बिहार में बेरोजगारी बना बड़ा मुद्दा, क्यों बढ़ी तेजस्वी की टेंशन?

Bihar News: बिहार में इस साल ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज यानी रविवार को नौकरियों को लेकर बड़ा एलान किया है.

Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को बड़ा एलान कर दिया है. इस बीच उन्होंने कहा कि राज्य इस साल के अंत तक 12 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराएगा और युवाओं के लिए 34 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेगा.

गांधी नगर मैदान में फहराया गया ध्वज

पटना का गांधी मैदान में इस बार बिहार पुलिस ने 20 कंपनियों की परेड निकाली है. वहीं बिहार सरकार के 15 विभाग की झांकियां निकाली गई. बिहार पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ऐसे में गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कानून का शासन बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य ने अब तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं और 24 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए हैं.

12 लाख नौकरियों का किया एलान

विधानसभा चुनाव के पहले बिहार सरकार ने इस साल के अंत तक 12 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने को लेकर बड़ा एलान किया है और कहा है कि युवाओं के लिए 34 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेगा. राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सरकार अपराध पर नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कानून का शासन कायम है. यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस बल की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. राज्यपाल ने कहा कि सरकार राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अखिलेश ने अयोध्या में प्रशासनिक नियुक्तियों में PDA के खिलाफ ‘पक्षपात’ का किया दावा, जमकर साधा BJP पर निशाना

Terrorist attack: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले कठुआ में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, ऑपरेशन शुरू