in ,

बदल जाएगी US की दिशा! 100 फाइलों पर साइन के साथ पहले दिन ट्रंप का शक्ति प्रदर्शन

Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन करीब 100 फैसले ले सकते हैं. व्हाइट हाउस पहुंचते ही वह अपने चुनावी वादों को पहले ही दिन पूरा प्रयास करेंगे.

Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने वादा किया है कि अपने प्रशासन के पहले दिन ही वह अमेरिका के इतिहास में वह सबसे विस्फोट शुरुआत करेंगे. जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन करीब 100 फैसले ले सकते हैं. शपथ ग्रहण के बाद व्हाइट हाउस पहुंचते ही वह अपने चुनावी वादों को पहले ही दिन पूरा प्रयास करेंगे.

6 जनवरी के हिंसा के आरोपियों को मिलेगी माफी

47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कड़ाके की सर्दी में दक्षिणी सीमा को सील करना, कई देशों पर टैरिफ, इमिग्रेशन, ऊर्जा उत्पादन, ट्रांसजेंडर एथलीटों को महिलाओं के टूर्नामेंट में शामिल करने से रोकना और 6 जनवरी 2021 के हिंसा के आरोपियों को माफ करने वाली फाइलों पर साइन करेंगे.साथ ही वह जो बाइडेन प्रशासन के कई फैसलों को रोक सकते हैं, जिसमें क्लाइमेट एग्रीमेंट, जीवाश्म ईंधन उत्पादन पर लगे बैन हटाना और तेल की ड्रीलिंग जैसे मुद्दों शामिल हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में इसे डोनाल्ड ट्रंप का पहला शक्ति प्रदर्शन बताया गया है. दो हत्या के प्रयासों, दो महाभियोग, चार आपराधिक अभियोगों और एक दोषसिद्धि से बचने के बाद सत्ता में लौट रहे डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले ही दो बड़ी जीत हासिल कर ली है. इसमें इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता और टिकटॉक को बैन होने से बचाना शामिल है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या होता है Pay Commission ? कब और क्यों हुई थी इसकी शुरुआत; जानें आयोग की सिफारिशों में कर्मचारियों को क्या मिला?

‘हम दिखाएंगे औकात’, जीतनराम ने NDA के खिलाफ खोला मोर्चा; पशुपति भी करेंगे ‘खेला’