Saif Ali Khan Attack: मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. इस घटना के बाद गुरुवार सुबह मुंबई पुलिस और अपराध शाखा के अधिकारी मुंबई में अभिनेता के आवास पर पहुंचे हैं. पुलिस ने बताया कि ये घटना सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात में घटी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई.
खतरे से बाहर हैं सैफ
यहां बता दें कि घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में सैफ अली खान घायल हो गए.जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
शुरू हुई जांच
गौरतलब है कि घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और सैफ के घर में काम करने वाले 3 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. इस कड़ी में घटना के 2 घंटे पहले के CCTV फुटेज देखा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने घटना से पहले दो घंटे तक के CCTV फुटेज की जांच की है, लेकिन घर के अंदर कोई आते नहीं दिख रहा है. पुलिस को शक है की हमलावर पहले से बिल्डिंग और घर में घुसा था. हालांकि, अभी भी CCTV की जांच चल रही है.
सफल रही सर्जरी
जानकारी अनुसार पता चला है कि सैफ अली खान की चोर के साथ हाथापाई भी हुई है. चोर ने उनपर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया गया था कि चोर ने उनपर हमला स्पाइन और सीने के आसपास किया है. अस्पलात में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी शुरू की, जो सफल रही है. हाथापाई के दौरान एक्टर को 6 जगह से घायल हुए हैं. सैफ पर यह हमला किस साजिश के तहत हुआ है इसकी अभी बांद्रा पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल के लिए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है.