in ,

69 की हुईं BSP प्रमुख मायावती, कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई; जानें पहली बार कब रखा राजनीति में कदम

Mayawati Birthday Special : मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बुक लॉन्च की. यह किताब मुख्य रूप से BSP के संघर्षों के दिनों पर आधारित है.

Mayawati Birthday Special : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69 वर्ष की हो गई हैं. उनका जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ. अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जहां उन्होंने एक ब्लू बुक लॉन्च की जिसमें BSP के संघर्ष को दिनों के बारे में बताया गया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि BSP ने गरीबों को लाभ पहुंचाया है जबकि कांग्रेस नेताओं ने छलावा किया हैं और आरक्षण को खत्म करने में लगी है. वहीं, SP नीले कपड़े पहनकर नौटंकी करती रहती है.

सीएम योगी ने दी बधाई

जन्मदिन के खास मौके पर मायावती को कई दिग्गज नेताओं को बधाई दी है. इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.

अखिलेश ने दी जन्मदिन पर शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बधाई दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल की पोस्ट में लिखा कि मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.

मायावती का राजनीति संघर्ष

दलित महिला मुख्यमंत्री बनने का टैग आज भी मायावती के नाम पर ही है. वह देश के सबसे बड़े प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही हैं और चौथी बार उन्होंने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. वहीं, राजनीति में उनका सोशल इंजीनियरिंग का प्रयोग काफी कारगर साबित हुआ था. आमतौर पर बहुजन समाज पार्टी दलितों की पार्टी मानी जाती है लेकिन उन्होंने ब्राह्मण वोट को अपनी ओर आकर्षित कर जब पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई तो उस दौरान राजनीतिक विश्लेषकों को भी चौंका दिया था.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली-NCR में घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई ‘जीरो’, सड़कों पर दिखी गाड़ियां रेंगती; ट्रेनें होंगी लेट

विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल-सिसोदिया को झटका, ED को गृह मंत्रालय ने केस चलाने की दी मंजूरी