Rajnath Singh Statement On Pakistan: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को अंतिम और बहुत बड़ी चेतावनी दे दी है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में उन्होंने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले PoK को लेकर उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान PoK की जमीन का इस्तेमाल खतरनाक कारोबार चलाने में कर रहा है. भारत सरकार को सब पता है. पाकिस्तान को इन सबको खत्म करना होगा.
1965 से ही पाकिस्तान फैला रहा आतंक
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 9वें सशस्त्र बल वेटेरन डे कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज ने ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम के नाम से नापाक कोशिश इसी अखनूर में की थी. उन्होंने आगे दावा किया कि इस नापाक कोशिश को कुचलते हुए नया मोर्चा खोला और लाहौर तकल पहुंच गए.
उन्होंने यह भी कहा कि अवैध घुसपैठ और आतंक को हवा देने का काम साल 1965 के जमाने से ही पाकिस्तान करता आया है. इसके बाद भी पाकिस्तान ने आतंक का दामन नहीं छोड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पार से जारी आतंक साल 1965 में ही समाप्त हो गया होता, अगर तत्कालीन सरकार ने हाजी पीर पर तिरंगा फहराने के बाद भी इसे बातचीत की मेज पर न छोड़ दिया होता. PoK को लेकर उन्होंने पाकिस्तान को जमकर सुनाया. रक्षा मंत्री ने कहा कि PoK के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है और PoK भारत के माथे का मुकुट मणि है. पाकिस्तान के लिए यह एक विदेशी धरती से ज्यादा कुछ नहीं है.
पिछले साल मारे गए थे 75 आतंकी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि PoK में रह रही अवाम को महरूम रखा जा रहा और हिंदुस्तान के खिलाफ बरगलाने और उकसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने PoK के अवैध वजीरे आजम अनवारुल हक ने हिंदुस्तान के खिलाफ जो जहर उगला है, वह भारत विरोधी एजेंडा पाकिस्तान के हुक्मरानों ने जनरल जिया उल हक के जमाने से चलाया हुआ है. पाकिस्तान के चेतावनी देते हुए कहा कि PoK की जमीन का इस्तेमाल आतंक का खतरनाक कारोबार चलाने में किया जा रहा है. वहां आज भी आतंक के लिए ट्रेनिंग कैम्प चल रहे हैं और सीमा से सटे इलाकों में लांच पैड बने हुए हैं. भारत सरकार को सब पता चल रहा है. पाकिस्तान को इन सभी को खत्म करना होगा.