in ,

Priyanka Gandhi: दादी से मिलती है नाक, विरोधियों को ऐसी देती हैं मात; जानें प्रियंका गांधी की खास बातें

पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई वायनाड सीट से चुनाव जीतकर वह पहली बार सक्रिय राजनीति में उतरी हैं. इस आर्टिकल के जरिए आज हम उनके बारे में कई खास बाते बताएंगे.

Priyanka Gandhi Birthday: केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद और कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी आज 53 साल की हो गई हैं. करीब तीन दशक से कांग्रेस के लिए पर्दे के पीछे से राजनीति कर रही प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की बेटी हैं. वह हर चुनाव में कांग्रेस के लिए स्टार चुनाव प्रचारक के रूप में काम करती आई हैं.

जन्म और परिवार

प्रियंका गांधी का जन्म नई दिल्ली में 12 जनवरी, 1972 को हुआ था. उनके पिता का नाम राजीव गांधी और मां का नाम सोनिया गांधी था. प्रियंका गांधी को ‘आयरन लेडी’ के नाम से भी लोग बुलाते हैं. उनकी तुलना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरा गांधी के साथ की जाती है. वह एक प्रभावशाली और करिश्माई हस्ती हैं.

दावा किया जाता है कि प्रियंका गांधी की नाक उनकी दादी यानी इंदिरा गांधी से मिलती है. वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह ने भी कई बार इस बात का जिक्र किया है. साल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान खुद प्रियंका गांधी भी कह चुकी हैं कि मेरी नाक दादी से मिलती है. साल 2019 के चुनाव में भी उन्होंने इसी बात का जिक्र किया था.

शुरुआती जीवन और शिक्षा

वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने साल 1984 तक देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की. इसके बाद सुरक्षा कारणों से राहुल और उन्हें दोनों को दिल्ली के डे स्कूल में भेज दिया गया. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद लगातार मिल रही आतंकी धमकियों की वजह से प्रियंका और राहुल की आगे की पढ़ाई घर पर ही हुई. बाद में वह दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी कॉलेज में एडमिशन ले लिया. इसके बाद उन्होंने जीसस एंड मैरी कॉलेज, नई दिल्ली से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री पूरी की और वर्ष 2010 में बौद्ध अध्ययन में मास्टर डिग्री हासिल की.

 

शादी से पहले झेलना पड़ा विरोध

प्रियंका जब सिर्फ 13 साल की थी, तो उनकी मुलाकात रॉबर्ट वाड्रा से हुई थी. काफी लंबे समय तक दोनों दोस्त रहे और फिर शादी करने का फैसला कर लिया. हर लड़की की तरह प्रियंका को भी शादी के लिए अपने परिवार को मनाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. शुरुआत में परिवार इस शादी को लेकर राजी नहीं था, जिसके लेकर काफी विरोध भी हुआ. लेकिन, जिद्दी प्रियंका ने हार नहीं मानी और परिवार को उनकी की सुननी पड़ी. सोनिया-राहुल सब इस शादी को राजी हो गए. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा से 8 फरवरी, 1997 को शादी की.

कैसे हुई थी मुलाकात?

यहां बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी. दोनों दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में साथ-साथ पढ़ते थे. एक इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने बताया था कि मैं नहीं चाहता था कि हमारे इस रिश्ते के बारे में कोई जाने, क्योंकि लोग इसे समझ नहीं पाते और कोई अलग ही रूप दे देते थे.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, क्या इंजरी के बाद जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर?

Stock Market Crash: खुलते ही क्रैश हुई शेयर मार्केट, सबसे ज्यादा गिरे ये स्टॉक्स ; Nifty-सेंसेक्स ने निकाल दिए निवेशकों के आंसू