CM Assets: क्या आपको पता है किस राज्य के मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा अमीर हैं या सबसे अधिक संपत्ति के मालिक हैं? अगर नहीं जानते हैं तो हम इस स्टोरी में बताएंगे कि बिहार,यूपी, और हरियाणा समेत देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों का हाल. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने अपनी रिपोर्ट में देश के मुख्यमंत्रियों की आर्थिक स्थिति को लेकर ब्योरा जारी किया है. इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि किन राज्यों के मुख्यमंत्री के पास कितनी संपत्ति है और उनके खिलाफ कितने केस दर्ज हैं? ADR की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री के रूप में आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू पहले नंबर पर हैं. उनके पास 931.83 करोड़ रुपये की भारी भरकम संपत्ति है. इस लिस्ट में ममता बनर्जी सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री बनी हैं. उनकी कुल संपत्ति सिर्फ15 लाख रुपये है. वहीं, आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास कुल 1 करोड़ 54 लाख 94 हजार से ज्यादा की संपत्ति है.
प्रति व्यक्ति आय का भी सामने आया आंकड़ा
भारत में प्रति व्यक्ति आय साल 2023-2024 के बीच लगभग 1,85,854 रुपये थी. वहीं, एक सीएम की औसत आय करीब 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय से लगभग 7.3 गुना ज्यादा है.
कौन कितना अमीर?
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस रिपोर्ट में पहले नंबर पर है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की कुल संपत्ति 55 लाख से अधिक है.
दिल्ली की सीएम आतिशी की कुल संपत्ति करीब1.5 करोड़ है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति एक करोड़ 46 लाख 56 हजार 666 है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये के मालिक हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुल संपत्ति एक करोड़ 64 लाख 82 हजार 719 रुपये है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान की कुल संपत्ति एक करोड़ 97 लाख 10 हजार 174 रुपये है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 करोड़ 80 लाख 81 हजार 550 रुपये के मालिक हैं.
हरियाणा के दूसरी बार सीएम बने नायब सिंह सैनी के पास 5 करोड़ 80 लाख 52 हजार 714 रुपये की संपत्ति है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास 4 करोड़ 64 लाख रुपये की कुल संपत्ति है.
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास कुल संपत्ति 7 करोड़ 81 लाख रुपये है.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के पास 8 करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति है.
महाराष्ट्र के तीसरी बार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ 27 लाख रुपये की संपत्ति है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 25 करोड़ 33 लाख रुपये के मालिक है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास 42 करोड़ की कुल संपत्ति है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस लिस्ट में सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री बनी हैं.
किस पर कितने मामले हैं दर्ज?
ADR की रिपोर्ट की मानें तो 13 मुख्यमंत्रियों ने चुनावी नामांकन के समय अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों की घोषणा की है. 10 ने गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इनमें हत्या की कोशिश, अपहरण, रिश्वत देना और आपराधिक धमकी से जुड़े मामले भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा शिकायत तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ दर्ज हैं. उनके ऊपर 89 मुकदमे जर्ज है. इनमें से 72 गंभीर आपराधिक मामले हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के खिलाफ 11 गंभीर मामलों के साथ 47 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं सबसे अमीर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कुल 19 केस दर्ज हैं.