in ,

‘दिल्ली के पुजारी होंगे मालामाल’! अरविंद केजरीवाल ने किया वेतन देने का एलान; मिलेंगे इतने रुपये

Delhi Election 2025 : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों के लिए पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का एलान किया है. इसके तहत पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय दिया जाएगा.

Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के पुजारियों के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं एक योजना के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं और इसका नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है. पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को मानदेय देने का प्रावधान है और उन्हें प्रति माह करीब 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.

देश में हो रहा है ऐसा पहली बार

अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि पुजारियों को प्रति माह 18 हजार रुपये का मानदेय देने का एलान देश में पहली बार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुजारी एक ऐसा वर्ग है जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी कर्मकांड को आगे बढ़ाया है. पुजारियों ने कभी भी अपने परिजनों पर ध्यान नहीं दिया और हमने भी कभी उन पर ध्यान नहीं दिया. बता दें कि मंगलवार को खुद अरविंद केजरीवाल इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिल्ली के सीपी में स्थित हनुमान मंदिर दिए जाएंगे.

हरदीप पुरी को गिरफ्तार किया जाए

पूर्व मुख्यमंत्री ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासी और रोहिंग्याओं को लेकर BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार करने का अनुरोध करता हूं. उनके पास ही रोहिंग्याओं का सारा डेटा है कि उन्हें कहां और कैसे बसाया गया है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर इमामों ने प्रदर्शन किया है. उनका का आरोप है कि इमामों की बीते 17 महीने से सैलेरी नहीं आई है. इसलिए हम यह बताने आए हैं कि दिल्ली सरकार चुनाव से पहले इमामों का पैसा वक्फ बोर्ड को दे दें.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश’, PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की पढ़ें 10 बड़ी बातें

Weather: कश्मीर से दिल्ली तक भीषण ठंड, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट; जानें अपने यहां का हाल