in ,

नीतीश की शतकीय पारी के दौरान ग्राउंड का नजारा देखने लायक, CA के अध्यक्ष बोले- ऐसा शोर कभी नहीं सुना

Border-Gavaskar Trophy : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का जारी है इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अध्यक्ष निक हॉकले ने कहा कि इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है. मेलबर्न में बॉक्सिंग टेस्ट खेला जा रहा है और इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अध्यक्ष निक हॉकले का रविवार को बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छू रहा है और दोनों देशों के दर्शकों को भी काफी आकर्षित किया है. मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले में 3 दिन के खेले में 2.5 लाख से ज्यादा स्टेडियम में मैच देखने के लिए आए. इस दौरान लोगों ने काफी हल्ला किया और इस देखते हुए निक हॉकले ने कहा कि मैंने ऐसा शोर कभी नहीं सुना था.

रेड्डी के शतक पर ग्राउंड में शोर

निक हॉकले ने कहा कि जब भारतीय टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर शतक लगाया तो स्टेडियम में नजारा देखने लायक था. बॉक्सिंग टेस्ट की भीड़ ने एशेज को भी पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का आभार व्यक्त किया. इसके बाद हॉकले ने प्रशंसक और खिलाड़ियों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद भी किया. साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष ने साल 2028 तक लॉज एंजिल्स ओलिंपिक के दौरान क्रिकेट को शामिल करने को लेकर भी काफी उत्साह व्यक्त किया.

दर्शकों की संख्या ने तोड़ा रिकॉर्ड

हॉकले ने कहा कि भारत से आए क्रिकेट फैंस की संख्या से मैं काफी रोमांचित हूं. मेलबर्न में मैच के दौरान एक अविश्वसनीय माहौल रहा क्योंकि मैदान पर करीब 2.5 लाख से ज्यादा दर्शक मुकाबला देखने के लिए आए थे. बॉक्सिंग डे पर सबसे ज्यादा भीड़ रही. बता दें कि बॉक्सिंग डे मुकाबले में अभी तक दर्शकों की कुल उपस्थिति (5 दिनों) 2,71,865 रही, जबकि 2013 में इंग्लैंड में इतनी दर्ज की गई थी. जबकि भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में तीन दिन अब तक 2,55,462 दर्शक आ चुके हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुगलकालीन मस्जिद या मनहार किला है शामली की जर्जर इमारत, क्यों अपने कब्जे लेने वाला है पुरातत्व विभाग?

‘महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश’, PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की पढ़ें 10 बड़ी बातें