in

यूपी से लेकर असम और कर्नाटक तक कांग्रेस-BSP का हल्ला बोल! अमित शाह के खिलाफ खोला मोर्चा

Protest Against Amit Shah: अमित शाह के इस्तीफे को लेकर उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, असम, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक समेत कई राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिला.

Protest Against Amit Shah: देशभर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस और BSP यानी बहुजन समाजपार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. गृहमंत्री पद से अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, असम, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक समेत कई राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिला.

कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने भी साधा निशाना

तेलंगाना के हैदराबाद में सत्तारूढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर के बारे में अमित शाह की हालिया टिप्पणियों को लेकर विरोध मार्च निकाला. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी से संविधान के मूल्यों को बनाए रखने वालों को गहरी ठेस पहुंची है. इसी के साथ उन्होंने अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने दावा किया कि अमित शाह देश के गृहमंत्री के पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. असम में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी जमकर विरोध जताया है. असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया के नेतृत्व में गुवाहाटी, तेजपुर और ग्वालपाड़ा विरोध जताया गया. गौरव गोगोई ने इस दौरान कहा कि अमित शाह की टिप्पणी में RSS और हिंदू महासभा की असली तस्वीर सामने आ गई.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS प्रमुख भागवत के बयान पर छिड़ा विवाद, जानें किसने किया समर्थन और कौन है विरोध में

Anil Kapoor Birthday: वह एक्टर जिसने कभी ‘नायक’ तो कभी ‘फन्ने खां’ बनकर किया दर्शकों का मनोरंजन