in

किसान नेता डल्लेवाल की हालत को लेकर भिड़े BJP और किसान नेता! जमकर हुआ वार-पलटवार

Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike: पंजाब के BJP यानी भारतीय जनता पार्टी प्रमुख सुनील जाखड़ ने विपक्षी दलों के नेताओं पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए.

Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike: पंजाब-हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल जारी है. इस बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. पंजाब के BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने विपक्षी दलों के नेताओं पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं.

उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में विपक्षी दलों के कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की लेकिन किसी ने भी 70 वर्षीय कैंसर से पीड़ित जगजीत सिंह डल्लेवाल से आमरण अनशन समाप्त करने का आग्रह नहीं किया. इस पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पलटवार किया है.

MSP के कानूनी गारंटी की मांग पर जताई असहमति

पंचकूला में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सोमवार को दावा किया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि माफ कीजिए, मैं कठोर शब्दों का इस्तेमाल कर रहा हूं. वह व्यक्ति 27 दिनों से अनशन पर है. नहीं पता कि वह किस स्थिति में है, जहां वह अपने बारे में कोई सही निर्णय ले सके. उनके अनशन को 27 दिन हो गए हैं और यह परेशान करने वाला है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 10 दिनों के दौरान कई नेताओं ने मुलाकात की, लेकिन किसी ने नहीं कहा कि उनका जीवन कीमती है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि मैं किसान यूनियनों से भी अपील करना चाहता हूं कि हमें पहले उसकी जान बचानी चाहिए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने MSP के कानूनी गारंटी की मांग पर असहमति जताई.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 10 दिन पहले ही मनाया था अपना 90वां जन्मदिन

RSS प्रमुख भागवत के बयान पर छिड़ा विवाद, जानें किसने किया समर्थन और कौन है विरोध में