Ayodhya Ram Mandir Latest News: अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की पांचों आरती का लाइव टेलीकास्ट होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आरती के लाइव टेलीकास्ट के लिए प्रसार भारती परिसर में ही स्थाई कंट्रोल रूम तैयार करने जा रहा है. इसके साथ ही मंदिर के गर्भगृह में मूव होने वाले कैमरे भी लगाए जाएंगे. इस प्रसारण की व्यवस्था रामनवमी से शुरू की जाने की संभावना है. बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा देश दुनिया में बैठे भक्तों को रामलला के आरती का दर्शन लाइव टेलीकास्ट के जरिए करा रहा है. राम जन्मभूमि से सुबह की मंगला आरती और श्रृंगार आरती का प्रतिदिन लाइव प्रसारण किया जा रहा है, जिसका आनंद लोग कई इंटरनेट प्लेटफार्म के जरिए ले रहे हैं.
रामलला की आरती का भी होगा लाइव प्रसारण
अब रामलला की भी पांचों पहर की आरती के लाइव प्रसारण की वयवस्था की जा रही है. श्री राम जन्मभूमि स्थित क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, राम लला की मंगला आरती रोजाना सुबह 4:30 बजे, श्रृंगार आरती 6:15 बजे, भोग आरती दोपहर 12:15 बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात 9:15 बजे की जाती है.
अब घर बैठे भक्तजन कर सकेंगे दर्शन
श्री राम जन्मभूमि स्थित क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. बता दें कि रोजाना मंदिर में दर्शन के लिए 50 से 70 हजार लोगों की भीड़ लगी रहती है. उन्होंने आगे बताया कि जो भक्त और श्रद्धालुजन किन्हीं वजहों से मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन्हें घर बैठे रामलला का दर्शन प्राप्त हो सकें, इसके लिए रोजाना प्रसार भारती के माध्यम से दूरदर्शन पर लाइव टेलीकास्ट किए जाने की व्यवस्था की जा रही है. प्रसार भारती इसके लिए हाई फ्रीक्वेंसी के कैमरे और अन्य यंत्रों को मंदिर के परिसर और गर्भगृह में लगा रही है.