Pushpa 2 Collection: पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पष्पा 2’, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पिछले 2 हफ्तों से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है. ‘पुष्पा 2’ की संडे के कलेक्शन ने कई बड़ी फिल्मों की कमाई पीछे छोड़ दी है. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया. रविवार को भी इस फिल्म ने 76.6 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया.
पुष्पा की टोटल कमाई
‘पुष्पा 2’ ने सिर्फ भारत में ही 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो दुनिया भर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. वहीं, पुष्पा 2 सबसे जल्दी 1 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इस मामले में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने ‘पठान’, ‘जवान’, ‘स्त्री 2’, ‘गदर 2’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
दूसरे हफ्ते का कमाल
वैसे ‘पुष्पा 2’ दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. अल्लू अर्जुन की फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते में 128 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, ‘स्त्री 2’ का कलेक्शन दूसरे हफ्ते में 93.85 करोड़ रुपये था. इसके अलावा ‘गदर 2’ 90.47 करोड़ रुपये के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने अपने दूसरे हफ्ते में 87.56 करोड़ रुपये का बिजने किया था. पांचवे नंबर पर शाहरुख खान की ‘जवान’ का नाम आता है जिसने 82.46 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने दूसरे हफ्ते में 80.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
पुष्पा 2 का जलवा
अगर ‘पुष्पा 2’ इसी रफ्तार से दुनिया में कमाई करती रही तो जल्द ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये पैन इंडिया फिल्म 1500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही लोगों में ‘पुष्पा 2’ के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा था. वहीं, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ‘पुष्पा 2’ की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया.