in ,

उत्तर प्रदेश में एकल प्रवेश परीक्षा को लेकर चर्चा तेज, उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में फैसले पर विचार

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में प्रवेश परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विश्वविद्यालयों में एक ही प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिले होंगे.

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में एक ही प्रवेश परीक्षा के जरिए सभी विवि-कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया पर गौर किया जा रहा है. इसे लेकर छात्रों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है. ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने इन विकल्पों पर विचार के लिए कमेटी बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए लखनऊ में उच्च शिक्षा निदेशालय का कैंप कार्यालय भी बनेगा.

परीक्षाओं से जल्द मुक्ति

शासन के इस फैसले से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिले के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं से जल्द मुक्ति मिल सकती है. ऐसा होने से छात्रों के साथ-साथ प्रशासन का भी कीमती समय बचेगा. एकल प्रवेश प्रणाली के लिए एक पोर्टल विकसित किया जाएगा. इसके माध्यम से प्रवेशार्थियों को ऑनलाइन ही कॉलेज-विवि आवंटित किए जाएंगे.

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दिया बयान

यह फैसला उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन की बैठक के बाद लिया गया है. यूपी में उच्च शिक्षा विभाग के अधीन 24 राज्य विवि, 44 निजी विवि, 172 राजकीय कॉलेज, 331 एडेड कॉलेज और 7372 निजी कॉलेज हैं. इन विश्वविद्यालयों एवं उनसे संबद्ध कॉलेजों में अभी प्रवेश की कोई समान प्रक्रिया नहीं है. कहीं मेरिट से दाखिले होते हैं तो कहीं प्रवेश परीक्षा होती है. कुछ विवि केंद्र की ओर से आयोजित किए जाने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) से भी कुछ पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेते हैं. प्रवेशार्थियों को परीक्षाओं के बोझ व अनावश्यक खर्च से मुक्ति के लिए एकल प्रवेश प्रणाली पर बैठक में मंथन हुआ. जल्द ही इसका रोडमैप तैयार किया जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या है यूपी में कांग्रेस का प्लान जिसने उड़ाई अखिलेश की नींद? जानें राहुल का संभल-हाथरस कनेक्शन

Madhya Pradesh News: देर रात धमाके से गूंजा बॉयज हॉस्टल, रसोइया सहित 8 छात्र हुए गंभीर रूप से घायल