in ,

राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी होंगे RBI के नए गवर्नर, जानें कौन हैं संजय मल्होत्रा

New RBI Governor Sanjay Malhotra: DPoT की ओर से जारी रिलीज में बताया गया है कि वह बुधवार (11 दिसंबर) को नए गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

New RBI Governor Sanjay Malhotra: राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अगले गवर्नर होंगे. वह RBI के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सोमवार को उनके नाम पर मुहर लगी थी.

DPoT की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि वह बुधवार (11 दिसंबर) को नए गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि संजय मल्होत्रा इससे पहले ​​राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थ. राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं.

RBI के 26वें गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा

बता दें कि RBI के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास 10 दिसबंर को रिटायर होने वाले हैं. अब उनकी जगह संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को RBI के अगले गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. इस नियुक्ति के बाद से कई सप्ताह से चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख भारतीय अर्थव्यवस्था की मौद्रिक नीति का नेतृत्व कौन करेगा.

संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर होंगे. गौरतलब है कि संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में भी पढ़ाई की है. उन्होंने अमेरिका स्थित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी विषय में मास्टर डिग्री ली है.

 

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Baaghi 4: आशिक या विलेन ? संजय दत्त का नया रूप देखकर लोगों को याद आया ‘एनिमल’ !

मुश्किल में 5 अरब लोग! दुनियाभर में तेजी बढ़ रहे हैं रेगिस्तान, डराने वाली है UNCCD की रिपोर्ट