Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है. लगातार चल रही ठंडी हवाओं ने पूरे शहर को कांपने को मजबूर कर दिया है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ इसकी मुख्य वजह हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के वजह से आने वाले 2 दिन तक इसका असर रह सकता है जिसके कारण 2 दिन तक बारिश होगी. बारिश के बाद ठंड बढ़ेगी.
कब होगी बारिश?
झारखंड के सभी इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश को लेकर मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से 8 और 9 दिसंबर को झारखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान अधिकतम तापमान घटेगा और न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मौसम में बदलाव के कारण अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. गढ़वा 7.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा, जबकि राज्य की राजधानी रांची 9.8 डिग्री सेल्सियस के साथ कांप उठी.
प्रभारी अभिषेक आनंद ने दी जानकारी
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि रविवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना के कारण अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि रविवार को झारखंड के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि सोमवार को उत्तर-पश्चिमी हिस्सों को छोड़कर पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.