in ,

Bihar News: दरभंगा में मामूली विवाद पर भिड़े 2 समुदाय, सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा साजिश का ‘राज’

Bihar News : बिहार के दरभंगा जिले में विवाह पंचमी के मौके पर दो समुदायों में झड़प का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Bihar News: बिहार से एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. दरभंगा जिले में विवाह पंचमी के मौके पर शुक्रवार की रात राम विवाह की झांकियां निकालने के दौरान 2 समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और तनावपूर्ण शांति है. वहीं, पूरे मामले पर दरभंगा के एसडीएम ने कहा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मामूली विवाद पर भिड़े दो पक्ष

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बिहार के दरभंगा में शुक्रवार देर रात विवाह पंचमी के मौके पर राम विवाह की झांकियां निकाली गईं. इसी दौरान मामूली विवाद के बाद 2 समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि झांकी बाजितपुर की तरफ पहुंच रही थी इसी दौरान मस्जिद के पास एक मोड़ पर आकर 2 समुदायों के बीच बहस हुई. देखते-देखते 2 समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. वहीं, सूचना पाकर सिटी एसपी अशोक कुमार और एसडीएम विकास कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ हालात को काबू किया.

सूचना पर तत्काल पहुंचे उच्च अधिकारी

इस पूरे घटनाक्रम पर दरभंगा के एसडीएम विकास कुमार (SDM of Darbhanga Vikas Kumar) ने बताया कि तरौनी बहादुरपुर से बाजितपुर तक शुक्रवार को राम जानकी का एक प्रोसेशन आ रहा था. मस्जिद के पास टर्न को लेकर लगता है दोनों समुदायों के बीच कुछ तू तू- मैं मैं और कुछ बहसबाजी हुई है. सूचना पर प्रशासन ने सही समय पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित कर दोनों पक्षों को अलग कर लिया गया है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल शनिवार 7 दिसम्बर,2024

Jharkhand Weather: झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना, दो दिनों तक दिखेगा असर