in ,

Manipur Violence: बढ़ती हिंसा के बीच मणिपुर के 9 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक बढ़ाई गई

Manipur Violence: मणिपुर में बढ़ती हिंसा को लेकर प्रशासन अलग-अलग मापदंड अपना रही है. इस कड़ी में सरकार ने राज्य के 9 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक बढ़ा दी है.

Manipur Violence: मणिपुर में बढ़ती हिंसा के वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते सरकार कई कदम उठा रही है. इस बीच मणिपुर सरकार ने 9 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगे रोक को और बढ़ा दिया है. ये रोक 7 दिसंबर यानी शनिवार तक बढ़ा दिया गया है. मणिपुर में हुए हालिया हिंसा की घटनाओं को लेकर पहले ये प्रतिबंध 5 दिसंबर तक थी. वहीं, गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में मोबाइल इंटरनेट पर रोक दो दिन और बढ़ाकर 7 दिसंबर तक कर दिया गया.

गृह विभाग ने जारी किया आदेश

मणिपुर की मौजूदा हालत को देखते हुए गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चूड़ाचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम में शनिवार शाम 5:15 बजे तक इंटरनेट पर रोक बढ़ा दी गई है.

लापता हुए थे महिलाएं और बच्चे

मणिपुर में हिंसा तब बढ़ गई जब मेइती समुदाय की 3 महिलाएं और 3 बच्चे जिरीबाम जिले के एक राहत शिविर से लापता हो गए. यह घटना 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद हुई. बाद में उन 6 लोगों के शव बरामद किए गए थे जिसके बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Farmer Protest: शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने को तैयार किसानों का जत्था

दिल्ली में GRAP-4 प्रतिबंधों में ढील देने का निर्देश, SC ने श्रमिकों को हर्जाना सही से न देने पर लगाई फटकार