in ,

Jammu & Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Jammu & Kashmir: भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद श्रीनगर में एक संयुक्त अभियान के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया है.

Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दाचीगाम जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मारा गिराया गया है. इसकी पुष्टि जम्मू कश्मीर पुलिस ने की है. इस बीच सेना का सर्च ऑपरेशन भी जारी है. हालांकि अभी भी इस इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

सेना के उत्तरी कमान ने दी जानकारी

इस मामले पर सेना की उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा की है. उन्होंने उस पोस्ट में लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, सेना कमांडर, उत्तरी कमान, चिनार वारियर्स और जम्मू कश्मीर पुलिस को उनके बेहतर तालमेल, त्वरित कार्रवाई और ऑपरेशन के लिए बधाई दी है.

पहाड़ियों के बीच छिपे हुए आतंकी

यह मुठभेड़ जिस इलाके में हो रही है वो दाचीगाम नेशनल पार्क का ही हिस्सा है. यह हिस्सा जब्रवान की पहाड़ियों के बीच में मौजूद है. बता दें कि दाचीगाम, शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है जो लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.

श्रीनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा

इस घटना को देखते हुए श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरवान में संयुक्त अभियान शुरू किया है. मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फिल्मों से ब्रेक लेने के बीच Vikrant Massey ने PM मोदी संग देखी अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी दिखे साथ

Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स