in ,

I.N.D.I.A. Block Protest: अदाणी मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्षी गुट का विरोध प्रदर्शन

I.N.D.I.A. Block Protest: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और I.N.D.I.A. ब्लॉक के सांसदों समेत कई नेताओं ने अदाणी मामले पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

I.N.D.I.A. Block Protest: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो चुका है. इस बीच मंगलवार को भी सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ.अदाणी मामले पर विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. वॉकआउट करने के बाद विपक्षी नेताओं ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. संसद भवन परिसर में अदाणी मुद्दे पर विपक्षी गुट इंडिया के कई सांसदों ने विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया और इस मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग की.

प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी

इस दौरान कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, शिवसेना (उद्धव गुट), डीएमके समेत कई सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरे में लेते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एएपी सांसद संजय सिंह, आरजेडी सांसद मीसा भारती और शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद अरविंद सावंत ने भी संसद के मकर द्वार की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

विपक्ष की क्या है मांग?

विपक्षी दल अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी और कंपनी के बाकी अधिकारियों पर अमेरिका में लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहे हैं. गौतम अडाणी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद, कांग्रेस ने कहा है कि वे उनके समूह से जुड़े घोटालों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करते हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लापता व्यक्ति की तलाश में जुटे 2000 से ज्यादा सैन्यकर्मी, ड्रोन और ट्रैकर कुत्ते; पुलिस ने भी किया अभियान शुरू

फिल्मों से ब्रेक लेने के बीच Vikrant Massey ने PM मोदी संग देखी अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी दिखे साथ