Uttarkashi Mosque Dispute: उत्तरकाशी में एक मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों की तरफ से “महापंचायत” बुलाई गई है. उत्तरकाशी में ये हंगामा कई महीनों से चल रहा है. इस बीच “महापंचायत” के पहले यानी रविवार को रामलीला मैदान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये सारा हंगामा उत्तरकाशी में एक मस्जिद को लेकर हो रहा है. हिंदू संगठन ने इस मस्जिद को अवैध बताते हुए इसे जल्द से जल्द हटाने की मांग की है.आपको बता दें कि ये विवाद पिछले 2 महीनों से चल रहा है. मस्जिद हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में जुलूस निकाला था. इस दौरान झड़प में 7 पुलिस कर्मियों सहित 27 लोग घायल हो गए थे, और अब रविवार यानी 1 दिसंबर को हिंदू संगठनों की ओर से “महापंचायत” बुलाई गई है.
“महापंचायत” टी राजा भी होंगे शामिल
रामलीला मैदान में होने वाली “महापंचायत” में हिंदूवादी नेता व हैदराबाद के विधायक टी राजा भी शामिल होंगे. “महापंचायत” के मद्देनजर पुलिस ने शहर को 7 जोन व 15 सेक्टर में बांटते हुए यातायात डायवर्ट करने के साथ शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला.
जिलाधिकारी और SP को हटाने की मांग
हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारीऔर SP को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हटाने की मांग की. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है.
“महापंचायत” पर रहेगी ड्रोन की नजर
पुलिस ने “महापंचायत” कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिए ड्रोन और वीडियोग्राफी कैमरों से नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए पुलिस जवान तैनात रहेंगे. इसके पहले जनाक्रोश रैली में भी पुलिस ने ड्रोन और अन्य कैमरों से निगरानी की थी जिसके वजह से उन्हें काफी मदद मिली थी.