in ,

अगर कजिन की शादी में पहन लिए Shweta Tiwari जैसे साड़ी लहंगे तो बन जाएंगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

Shweta Tiwari Best Ethnic Looks: आज हम आपके लिए हॉट मॉम श्वेता तिवारी का ऐसा जबरदस्त एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी कजिन, दोस्त और हर किसी की शादी में पहनकर सबके दिलों पर छा जाएंगी.

Shweta Tiwari Best Ethnic Looks: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से ज्यादा ब्यूटी और फिटनेस के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. श्वेता 44 साल की उम्र में भी 25 साल की नजर आती हैं. उनका कर्वी फिगर टोंड बॉडी और कातिल अदाएं फैन्स को दीवाना बना देती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए हॉट मॉम श्वेता तिवारी का ऐसा जबरदस्त एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी कजिन, दोस्त और हर किसी की शादी में पहनकर सबके दिलों पर छा जाएंगी.

लाल साड़ी

शिफॉन की इस सुर्ख लाल साड़ी में श्वेता हमेशा की तरह बेहद हसीन दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले मैचिंग ब्लाउज और चांदबाली के साथ कैरी किया. कजिन की शादी में अगर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो श्वेता की यह साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है.

ब्लू लहंगा

डार्क ब्लू कलर के इस लहंगा चोली में श्वेता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लंहगे को उन्होंने हैवी वर्क वाली चोली, मैचिंग दुपट्टा और गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर किया. अपने कजिन के वेडिंग फंक्शन में अगर आप लाइमलाइट बटोरना चाहती हैं तो श्वेता का यह आउटफिट परफेक्ट है.

बेज लहंगा

श्वेता इस अनारकली स्टाइल लहंगा सेट में किसी स्टाइल डीवा की तरह दिख रही हैं. मिरर वर्क वाले इस पीच लहंगे को उन्होंने मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे और स्टाइलिश चांदबाली के साथ कैरी किया. कजिन की शादी में अगर आप स्टाइल के साथ कम्फर्ट का एहसास करना चाहती हैं तो श्वेता के इस आउटफिट से आइडिया लें.

रफल साड़ी

श्वेता ब्लैक कलर की इस रफल साड़ी में हमेशा की तरह हॉट दिख रही हैं. इस ऑर्गेंजा साड़ी को उन्होंने कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज, ग्रीन क्रिस्टल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर किया. कजिन की शादी में अगर आप ट्रेंडी और एलिगेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो श्वेता की इस साड़ी से इन्सपिरेशन लें.

मेहंदिया साड़ी

साटन की इस मेहंदिया साड़ी में श्वेता की अदा हर किसी को दीवाना बना रही है. गोल्डन वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज, पर्ल चोकर और सटल मेकअप के साथ कैरी किया. कजिन की शादी में आप श्वेता जैसी इस साड़ी को पहनकर हर किसी के दिल की मल्लिका बन जाएंगी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जम्मू कश्मीर के गुलाम कर रहे हैं कमाल, LG मनोज सिन्हा भी बांध रहे हैं तारीफों के पुल

Delhi News: BJP नेता गौरव भाटिया ने AAP पर साधा निशाना, लगाए आरोप