in ,

Delhi Trade Fair 2024 : दिल्ली में लगे ट्रेड फेयर में हुई सबसे बड़ी चोरी, खुलासे ने उड़ाए लोगों के होश

वह अपने इस बुरे अंजाम में कामयाब हो पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मनोज कुमार मिश्रा है और उसे नोएडा सेक्टर-22 से गिरफ्तार किया गया है.

Delhi Trade Fair 2024 : देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पिछले दिनों चोरी की एक ऐसी घटना हुई, जिससे पुलिस अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के भी होश उड़ गए. दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चोर ने 5 करोड़ साल पुराना जीवाश्म (Fossils) कर लिया. हैरानी की बात यह है कि यह कोई पेशेवर चोर नहीं था, बल्कि अनजाने ही इसने जीवाश्व चोरी कर लिया. हैरत की बात यह भी है कि चोर को यह तक नहीं पता था कि आखिर वह क्या कीमती चीज चुरा रहा है. यह भी कम चौंकाने वाली बात नहीं है कि उसने कई लेयर वाली सुरक्षा व्यवस्था में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया.

भीड़ के बीच उड़ा लिया जीवाश्म

बताया जा रहा है कि 43वें भारत अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में यह चोर होटलकर्मी बनकर बतौर दर्शक पहुंचा. इसके बाद मौका पाकर उसने 5 करोड़ साल पुराना गैस्ट्रोपोड जीवाश्म चुरा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, इस जीवाश्म का वजन एक किलोग्राम है जबकि लंबाई 14 सीएम और चौड़ाई 10 सेंटीमीटर है. वहीं, इसकी ऊंचाई 12 सेंटीमीटर बताई जा रही है. होटलकर्मी इस जीवाश्म को चुराकर महंगे दाम में बेचने की कोशिश में थे.

कब हुई चोरी की यह घटना

पुलिस के मुताबिक, जीवाश्म चोरी की यह घटना भारत मंडपम स्थित खनन मंत्रालय के मंडप में हुई. यहां पर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) ने भी अपना स्टॉल लगाया था. भारत अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे डीसीपी सुमित झा का कहना है कि जीवाश्म चोरी की शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जीएसआई कर्मचारियों की शिकायत पर E-FIR दर्ज की गई और इसके बाद एसपी रतन लाल और एसएचओ राजेश कुमार की अगुवाई में जांच टीम ने स्टॉल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खंगाले. कई वीडियो देखने के बाद आरोपी की पहचान की गई फिर उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया.

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मशहूर फिल्म डायरेक्टर अश्विनी धीर के बेटे जलज का हुआ निधन, सदमें में परिवार

जम्मू कश्मीर के गुलाम कर रहे हैं कमाल, LG मनोज सिन्हा भी बांध रहे हैं तारीफों के पुल