Trending Haldi Outfits: प्री वेडिंग फंक्शन आजकल बहुत ट्रेंड में है इसलिए शादी से पहले होने वाली हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में थीम के मुताबिक कपड़े पहने जाते हैं. बात करें हल्दी फंक्शन की तो इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनकर सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन किसी की हल्दी सेरेमनी अटैंड करने जा रही हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड ऐसे खूबसूरत और ट्रेंडी साड़ी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप अपनी खूबसूरती का जादू सबके दिलों पर चला सकती हैं.
श्रद्धा आर्या
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इस येलो सिल्क साड़ी में कमाल नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर किया. अगर आप हल्दी सेरेमनी में रिच लुक अचीव करना चाहती हैं तो श्रद्धा की यह साड़ी बेहतरीन ऑप्शन्स में से एक है.
सोनारिका भदौरिया
टीवी की ‘पार्वती’ सोनारिका इस वाइव्रेंट येलो साड़ी में बेहद हसीन दिख रही हैं. डॉट डिजाइन वाली इस सिल्क साड़ी को उन्होंने बंद गले वाले मैचिंग ब्लाउज और गोल्ड ईयररिंग्स के साथ पहना. हल्दी सेरेमनी में अगर आप हर तरफ अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो सोनारिका की यह साड़ी परफेक्ट है.
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी हमेशा की तरह येलो कलर की इस टिश्यू सिल्क साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज, ग्रीन ईयररिंग्स और गजरे के साथ कैरी किया. हल्दी फंक्शन में अगर आप सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं तो जाह्नवी की यह साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है.