in ,

Australia vs India 1st Test Perth: डेव्यू मैच खेल रहे रेड्डी एक छोर पर डटे रहे, टीम 150 पर ढेर

Australia vs India 1st Test Perth: रेड्डी एक छोर पर डटे रहे, दूसरे छोर पर पूरा बल्लेबाजी क्रम पतझड़ की तरह झाड़ता रहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शोले बरसाती कंगारुओं की तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय सूरमा कब मैदान पर आए और कब निपट गए पता ही नहीं चला. पर्थ के तेज तर्रार विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ने पहली पारी में घुटने टेक दिए. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी.

Australia vs India 1st Test Perth: डटे रहे नितीश रेड्डी

वहीं भारतीयत टीम में अपना डेब्यू मैच खेलने उतरे नितीश कुमार रेड्डी एक छोर पर मजबूती के साथ डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर पर यशस्वी से लेकर केएल राहुल, विराट सहित पूरा बल्लेबाजी क्रम पतझड़ की तरह झाड़ता रहा. फिर आये भारत के संकट मोचन बन चुके ऋषभ पंत, जिन्होंने रेड्डी के साथ मिल कर भारतीय पारी को संभाला.

Australia vs India 1st Test Perth: खाता नहीं खोल सके यशस्वी

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके. उन्हें मिचेल स्टार्क ने खता तक नहीं खोलने दिया और शून्य पर यशस्वी को पवेलियन भेज दियाऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने भी दो-दो विकेट निकाले. साथ ही दो विकेट मिशेल मार्श को मिले. इसके बाद तीन नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल भी जीरो पर पवेलियन लौट गए.

Australia vs India 1st Test Perth: विराट न स्पिन खेल पा रहे न पेस

चार नंबर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली ने एक बार फिर से किंग-किंग कहके शोर मचा रहे अपने ही फैंस का मुंह बंद कर दिया है. कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. कोहली स्पिन तो पहले ही नहीं खेल पा रहे थे, पर्थ में पेसर्स से सामने भी संघर्ष करते दिखे. और महज पांच रन बनाने में ही कोहली का कूबड़ निकल गया. और सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट को जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular TV Show: जिन्होंने तोड़े TRP के सारे रिकॉर्ड, ये हैं टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो

Weekend Entertainment: ये फिल्में रखेगी आपके वीकेंड का पूरा ध्यान, प्यार और सस्पेंस से भरपूर होंगी छुट्टियां