Manoj Bajpayee: बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी को शूटिंग करते हुए चोट लग गई. इस बात का खुलासा खुद मनोज बाजपेयी ने किया है. उन्होंने बताया कि
कानू बहल के डायरेक्शन में बन रही क्राइम ड्रामा ‘डिस्पैच’ की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी. इस फिल्म में वो एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं. मनोज ने बताया कि अभी उनकी चोट को ठीक होने में कुछ दिन और लगेंगे. हालांकि, इस खबर से उनके फैन्स थोड़ा परेशान जरूर हुए हैं.
खास है मनोज की नई फिल्म
अपनी अगली फिल्म ‘डिस्पैच’ में मनोज बाजपेयी एक ऐसे जर्नलिस्ट बने हैं जो एक बड़े घोटाले की सच्चाई सामने लाने के लिए चौबीसों घंटे काम करता है. आपको बता दें कि उनकी इस फिल्म का प्रीमियर गुरुवार रात भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में हुआ था.
इस फिल्म की कहानी बहल और इशानी बनर्जी ने लिखी है. मनोज बाजपेयी के अलावा ‘डिस्पैच’ में शाहना गोसेमी और अर्चिता अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं. वास्तविक घटनाओं से प्रेरित मनोज बाजपेयी की ये फिल्म 13 दिसंबर से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.
मनोज की बेहतरीन फिल्में
इससे पहले मनोज बाजपेयी की कई बेहतरीन फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल कर चुके हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में ‘सत्या’, ‘द फैमिली मैन’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘जुबैदा’, ‘राजनीति’, ‘अलीगढ़’, ‘नाम शबाना’, ‘पिंजर’, ‘शूल’ और ‘सड़क’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘भैया जी’ में देखा गया था. ये मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म थी. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अगर आप मनोज बाजपेयी के फैन हैं और उनकी 100वीं फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म अमेजन प्राइम पर मौजूद है.
यह भी पढ़ेंः Neha Sharma Birthday: सहेली की शादी में मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे, जब पहनेंगी नेहा शर्मा जैसे Trendy लहंगे