IND vs AUS ODI Series : ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रही टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज शेफाली वर्मा टीम में शामिल नहीं किया गया है. 20 वर्षीय शेफाली ने इस साल 6 मैचों में मात्र 108 रन ही बनाए और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 33 रन रहा. उन्हें पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई सीरीज में भी बाहर कर दिया गया था, लेकिन उसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार वापसी की थी.
2022 में खेली आखिरी बार अर्धशतकीय पारी
वहीं, शेफाली ने जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 71 रन बनाने के बाद अब तक कोई अर्धशतकीय पारी खेली है. बीते महीने पहले अहमदाबाद में न्यूजीलैंड को अहमदाबाद में 2-1 से हराने वाली भारतीय टीम में डी हेमलता, सायली सतघारे, श्रेयांका पाटिल और उमा छेत्री को टीम में शामिल नहीं किया गया. वहीं, हरलीन देयोल, रिचा, मिन्नू मनी, टिटासू साधू और प्रिया पूनिया की वापसी हुई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला ब्रिसबेन में 5 दिसंबर, दूसरा 8 और तीसरा मैच 11 दिसबंर को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
हरप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना (VC), प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, टिटास साधू, यास्तिका भाटिया, साइमा ठाकोर, तेजल हसाबनिस, ऋचा घोष, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, अरुंधति रेड्डी और रेणुका सिंह ठाकुर.