Diljit Dosanjh: पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024’ को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, हाल ही में उनका म्यूजिक कॉन्सर्ट गुजरात के अहमदाबाद में था. शो शुरू करने से पहले सिंगर ने हैदराबाद में अपने म्यूजिक प्रोग्राम से पहले उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब दिया. आपको बता दें कि इस नोटिस में उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गानों से परहेज करने के लिए कहा गया था.
दिलजीत ने बदला अंदाज
दिलजीत ने अपने चार्टबस्टर्स ‘लेमोनेड’ और ‘पंच तारा’ के लिरिक्स में बदलाव किया है. इन गानों में ‘दारू’ और ‘ठेके’ का जिक्र था. वहीं, नोटिस पर दिलजीत दोसांझ ने अहमदाबाद में अपने शो के दौरान दर्शकों से कहा ‘अच्छी खबर है. मुझे आज कोई नोटिस नहीं मिला. मैं आज शराब पर एक भी गाना नहीं गाऊंगा.’
इसके अलावा सिंगर ने कहा कि वो शराब नहीं पीते साथ ही वो ऐसे गाने नहीं बनाने का संकल्प लेने को भी तैयार हैं, जिनमें दारू जैसे शब्द आते हैं.
दिलजीत की शर्त
इसके लिए दिलजीत दोसांझ ने सरकार को ही चैलेंज दे डाला. उन्होंने अपने लाइव शो में कहा- ‘हर राज्य में शराब पर बैन लग जाए तो मैं ऐसे गाने बनाना बंद कर दूंगा. सिंगर ने आगे कहा- क्या ये संभव है? ये टैक्स कलेक्शन का एक बड़ा स्रोत है. कोरोना में सब कुछ बंद था, सिवाय ठेकों के’.
दिलजीत को आया गुस्सा
सिंगर ने वीडियो में कहा- ‘मुझे छेड़ों मत, मैं अपने गाने गाता हूं और चला जाता हूं. मैंने दर्जनों भक्ति गीत गाए हैं. पिछले 10 दिनों में, मैंने दो भक्ति गीत रिलीज़ किए, लेकिन कोई भी उनके बारे में बात नहीं कर रहा है’. उन्होंने कहा- ‘शराब पर बॉलीवुड के दर्जनों गाने हैं. मेरे मुश्किल से दो-चार गाने हैं. मैं आज उन्हें भी नहीं गाऊंगा. मेरे लिए गानों में फेरबदल करना बहुत आसान है क्योंकि मैं शराब नहीं पीता. बॉलीवुड के कलाकार शराब का समर्थन करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं’. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ अपने ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024’ पर हैं. इसमें वो देश के 10 अलग-अलग शहरों में लाइव शो कर रहे हैं. सिंगर का ये टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा.