Baaghi 4: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में ‘सत्या’ बनकर फैन्स का खूब दिल जीत रहे हैं. हालांकि, उनके चाहने वाले टाइगर की सोलो हीरो फिल्म ‘बागी’ की चौथी किस्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, फैन्स को ‘बागी 4’ के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
‘बागी 4’ रिलीज डेट
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रेंचाइजी ‘बागी’ की चौथी किस्त एक साल बाद यानी5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ए हर्ष के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत बनाया जा रहा है. वहीं, फिल्म की रिलीज डेट टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. एक्टर ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन. इस बार वो पहले जैसा नहीं है!’
हिट फ्रैंचाइजी की शुरुआत
आपको बता दें कि पहली ‘बागी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी जिसे सब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. वहीं, ‘बागी 2’ साल 2018 में बनी जिसमें दिशा पाटनी नजर आई थीं. वहीं, ‘बागी 3’, 2020 में रिलीज़ हुई और इस फिल्म में एक बार फिर लोगों को टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिली. दोनों ही पार्ट्स को अहमद खान ने डायरेक्ट किया था. ‘बागी 4’ के अलावा इस वक्त टाइगर श्रॉफ के पास सिद्धार्थ आनंद की ‘रेम्बो’ भी है. इस फिल्म में भी टाइगर धमाकेदार एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंः Nayanthara Birthday: ‘साउथ क्वीन’ नयनतारा के लेटेस्ट साड़ी लुक्स हैं कमाल, इन तस्वीरों को देख हार बैठेंगे दिल