in

तमाम मुश्किलों के बाद कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को मिल ही गई रिलीज की तारीख, अब थिएटर्स में होगा हंगामा

Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी वक्त से अटकी हुई थी. इंदिरा गांधी पर बनी इस फिल्म को अब फाइनली रिलीज डेट मिल चुकी है.

Emergency Release Date: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और उनके फैन्स दोनों ही अब राहत की सांस ले सकते हैं. दरअसल, एक्ट्रेस की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को फाइनली रिलीज किया जा रहा है. आपको बता दें कि ये फिल्म काफी वक्त से अटकी हुई है. कई बार फिल्म की रिलीट डेट अनाउंस हुई लेकिन किसी न किसी वजह से कंगना की ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों से दूर होती रही. हालांकि, अब इस फिल्म की फाइनल रिलीज डेट सामने आ चुकी है. कंगना ने हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है.

कब रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में ऐलान किया की उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये अपडेट कंगना की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के एक महीने बाद आया है. एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर कंगना ने लगभग एक महीना पहले पोस्ट करके जानकारी दी थी कि उनकी टीम को आखिरकार CBFC से सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. वहीं, अपने ताजा पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 17 जनवरी 2025 – देश की सबसे मजबूत महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की नियति को बदल दिया. इमरजेंसी 17.01.2025 को सिनेमाघरों में आ रही है.

इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म

अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी. जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर में इस मूवी को तैयार किया गया है. कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में हैं. इससे पहले कंगना की ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. उस वक्त सिख समुदायों के कुछ लोगों ने इस फिल्म का कड़ा विरोध किया. उनका मानना था कि कंगना की फिल्म में सिखों की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने ‘इमरजेंसी’ को दोबारा रिव्यू किया. लगभग 13 कट और कुछ बदलाव के बाद अब फाइनली कंगना रनौत की फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding Card: लीक हुआ शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य का वेडिंग कार्ड, जानिए कब लेंगे 7 फेरे

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल का वो कांड जिससे नहीं उभर पा रहे हैं लोग, जानिए क्या है भयानक हादसे की कहानी?

जानिए कौन है रघुविंदर शौकीन जिनपर अरविंद केजरीवाल ने लगाया दांव? कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद लिया फैसला