Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Wedding Card: साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) लेडी लव शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को जल्द अपनी पत्नी बनाने वाले हैं. दरअसल, कपल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर लीक हो गया है जिसमें मैरिज की डेट और पूरी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है. मैरिज कार्ड में नागा चैतन्य और शोभिता के नाम के साथ-साथ दौनों के फैमिली मैंबर्स के भी नाम लिखे हुए हैं. कार्ड पर लिखा है – नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की मैरिज अनाउंस करते हुए हम बेहद खुश महसूस कर रहे हैं. इस शुभ अवसर पर आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं बेहद सराहनीय हैं.
रिवील हुई नागा और शोभिता की वेडिंग डेट
बता दें कि कपल का वेडिंग कार्ड साउथ इंडियन ट्रेडिशनल अंदाज में सजाया हुआ है. इस कर्ड में मंदिर की लटकती घंटियों की डिजाइन बनी हुई हैं, जो जीवन में नई शुरुआत और आशीर्वाद का प्रतीक मानी जाती हैं. वहीं, कार्ड में फूल-पत्तों से लैस, पीतल के लैंप और गाय बेहद क्लासी लुक दे रहे हैं. कार्ड पर शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की तारीख 4 दिसंबर, 2024 लिखी हुई है यानी कि कपल इस दिन एक दूजे का हो जाएगा.
नागा चैतन्य दूसरी बार करेंगे शादी
आपको बता दें कि नागा चैतन्य 4 दिसंबर, 2024 को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले साल 2017 में नागा एक्ट्रेस सामंथा रुथ के साथ शादी कर चुके हैं. हालांकि, दोनों के रिश्ते में महज 4 साल के बाद ही दरार आ गई थी जिससे उनका तलाक हो गया. नागा चैतन्य का नाम सामंथा से डिवोर्स के बाद शोभिता धुलिपाला के साथ जोड़ा जा रहा था. कई बार नागा और शोभिता को वेकेशन पर साथ एंजॉय करते देखा गया था. अपने रिश्ते पर दोनों ने मुहर तब लगाई जब इसी साल 8 अगस्त को सगाई की.