Sara Tendulkar Looks: सारा तेंदुलकर एक फैशन आइकन और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह फेमस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फैन्स उनकी खूबसूरती और स्टाइल पर इस कदर फिदा रहते हैं कि उनके पोस्ट तुरंत वायरल हो जाते हैं. सारा का फैशन सेस इतने कमाल का है कि वह वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर आउटफिट को बेहतरीन अंदाज में कैरी करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सारा के ऐसे एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिन्हें वेडिंग सीजन में पहनकर आप हर दिल की मल्लिका बन जाएंगी.
मिरर वर्क सूट
सारा इस पेस्टल पीच कलर के मिरर वर्क सूट में हमेशा की तरह प्यारी दिख रही हैं. इस हाफ स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती के साथ उन्होंने मैचिंग शरारा और नेट के दुपट्टे को पेयर किया. अगर आप किसी करीबी की शादी अटेंड करने जा रही हैं तो सारा का यह आउटफिट बेहतरीन ऑप्शन में से एक है.
साड़ी स्टाइल लहंगा
इस पीच कलर के साड़ी स्टाइल लहंगे में सारा के चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है. इस शिफॉन लहंगे के साथ उन्होंने थ्रेड वर्क वाली मैचिंग हाफ स्लीव्स चोली और ऑर्गेंजा दुपट्टा पेयर किया. वेडिंग सीजन में आप अपने हुस्न का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो ऐसे स्टाइलिश आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं.
सेक्विन गाउन
सारा ब्लैक कलर के इस सेक्विन गाउन में बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस दिख रही हैं. इस लॉन्ग स्ट्रेपी गाउन को उन्होंने सिल्वर-ग्रीन कलर के ईयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ कैरी किया. अगर आप नाइट पार्टी के लिए किसी चमकीले आउटफिट की तलाश में हैं तो सारा की इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं.