in ,

नहीं बनेगी शाहिद कपूर की ‘अश्वत्थामा’! ओवर बजट होने की वजह से मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

Ashwatthama: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अश्वत्थामाः द सागा कंटीन्यूज’ पर मेकर्स ने ब्रेक लगा दिया है. जानें क्या है इसके पीछे की वजह.

Ashwatthama: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अश्वत्थामाः द सागा कंटीन्यूज’ को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, अब उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है जिसे जानने के बाद वो थोड़ा परेशान जरूर होंगे. दरअसल, शाहिद कपूर की इस माइथोलॉजिल फिल्म पर मेकर्स ने फिलहाल रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा बड़ा हो चुका था, यही वजह है कि मेकर्स ने इस फिल्म को होल्ड पर डाल दिया है.

सबसे महंगी फिल्म

बताया जा रहा है कि ‘अश्वत्थामाः द सागा कंटीन्यूज’ का बजट 500 करोड़ रुपये के पार हो रहा था. ऐसे में ओवर बजट होने की वजह से अमेजॉन स्टूडियो और प्रोड्यूसर वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया है. अब इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों को और इंतजार करना पड़ेगा. वैसे इस फिल्म की शूटिंग में लगातार देरी हो रही है. दरअसल, फिल्म की शूटिंग साल 2021 में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोविड 19 की वजह से उस वक्त भी इसे टाल दिया गया. अब बजट के कारण एक बार फिर ‘अश्वत्थामाः द सागा कंटीन्यूज’ की शूटिंग में अड़चन आ चुकी है. हालांकि, अब इस फिल्म पर काम कब शुरू होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

विक्की कौशल के हाथ से निकली

शाहिद कपूर से पहले फिल्म ‘अश्वत्थामाः द सागा कंटीन्यूज’ के लिए विक्की कौशल को साइन किया गया था. हालांकि, इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के बाद उनकी जगह शाहिद कपूर को फिल्म में कास्ट कर लिया गया. इतना ही नहीं पहले इस माइथोलॉजिल फिल्म को आदित्य धर यानी यामी गौतम के पति डायरेक्ट करने वाले थे मगर उन्हें भी रिप्लेस करके ये जिम्मा सचिन रवि को दे दिया गया था. वहीं, ये एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे मेकर्स हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 की छप्पर फाड़ कमाई के बीच वायरल हुआ माधुरी दीक्षित का चौंकाने वाला बयान

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National Press Day: क्यों है नेशनल प्रेस डे इतना खास, इस बार क्या रही इसकी थीम?

तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब, कहा-‘आंधी रोके तो हम तूफान…’