Maharashtra Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के तहत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. 20 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में पोलिंग बूथ जीतने पर ध्यान केंद्रित करना है. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से महिलाओं, युवाओं और किसानों की बूथ-स्तरीय बैठकें आयोजित करने का भी सुझाव दिया, साथ ही वह BJP के नेतृत्व वाली सरकार का वीडियो भी प्रसारित करने के लिए कहा है.
कार्यकर्ताएं ही BJP के सच्चे सिपाही
पीएम मोदी ने विपक्ष महा विकास आघाड़ी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बात मतदाताओं तक पहुंचानी है. साथ ही पीएम ने कहा कि मैं जहां भी गया हूं मैंने वहां पर अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत देखी है. उन्होंने कहा कि आप लोग हमारे सच्चे सिपाही और आप लोगों की लगन की वजह से पार्टी ने अपना इतना बड़ा जनाधार तैयार किया है. आम लोग अपनी उम्मीदें और आकांक्षाए आपको बताकर आश्ववस्त हो जाते हैं क्योंकि उनका मानना है कि BJP कार्यकर्ताओं को कोई बताने का मतलब है कि वह मोदी तक पहुंच गई है.