Ram Gopal Varma News: फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की कथित रूप से तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप उनपर लगाया गया है. तेलुगु देशम पार्टी के एक स्थानीय नेता ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप
प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने बताया कि राम गोपाल वर्मा पर मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री कल्याण के परिवार के सदस्यों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पिछले साल भी सीएम चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘व्यूहम’ के प्रचार के तहत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसको लेकर बवाल हो गया.
क्या है पूरा मामला
‘व्यूहम’ फिल्म में 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु और उसके बाद उनके बेटे वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी द्वारा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के गठन की घटनाओं के बारे में बताया गया है. इस फिल्म को विधानसभा चुनाव के दौरान रिलीज किया गया था.