PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को झारखंड के रांची में एक मेगा रोड शो करेंगे. इसके साथ ही पीएम दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे. यह रोड शो काफी भव्य होगा, रोड शो के दौरान 501 ब्राह्मण शंखनाद करेंगे. पीएम रांची में तीन किलोमीटर का ‘ऐतिहासिक’ रोड शो करने जा रहे हैं.
कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
पीएम मोदी का रोड शो पांच विधानसभाओं से होकर गुजरेगा. BJP की ओर से कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. BJP के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा. इस रोड शो में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले पांच नवंबर को पीएम मोदी ने चाईबासा और गढ़वा में रैलियों को संबोधित किया था.
जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
BJP की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री रविवार को दोपहर एक बजे बोकारो में रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर 3.15 बजे गुमला में एक रैली करेंगे. इसके बाद पीएम रांची में भव्य रोड शो करेंगे. रोड शो शाम करीब 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर खत्म होगा. पीएम मोदी बोकारो के चंदनकियारी में BJP उम्मीदवार और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री किरने रिजिजू ने राहुल गांधी को बताया ‘अपरिपक्व’, कहा – उनके नेतृत्व में कांग्रेस कभी भी आगे नहीं बढ़ सकती