in ,

Bigg Boss 18 में अब होगा धमाका, एकता कपूर लगाएंगी इन कंटेस्टेंट्स की क्लास

Bigg Boss 18: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. ऐसे में वीकेंड के वार में इस बार कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगने वाली है.

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का हर एपिसोड धमाकेदार हो रहा है. ऐसे में लोग वीकेंड के वार का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैसे भी इस वीकेंड ‘बिग बॉस’ के अपकमिंग एपिसोड विस्फोटक होने वाले है. आपको बता दें कि इस बार सलमान खान नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रोहित शेट्टी वीकेंड का वार होस्ट करने वाले हैं. वहीं, एकता कपूर इसके एक स्पेशल सेगमेंट को लीड करेंगी.

शुरू हुई चर्चा

‘बिग बॉस 18’ के नए प्रोमो के जरिए एपिसोड्स की चर्चा पहले से ही शुरू हो चुकी है. इसमें एकता कपूर को नाराज होते हुए देखा जा सकता है. प्रोमो में विवियन डीसेना के गलत व्यवहार पर एकता कपूर ने उनकी जमकर क्लास लगाई. इसके अलावा एकता ने रजत दलाल को भी उनके आक्रामक स्वभाव के लिए खूब खरी खोटी सुनाई.

एकता कपूर की फिल्म

आपको बता दें कि एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना लीड रोल में हैं. सच्ची घटना पर बनी यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा बात करें रोहित शेट्टी की तो उनकी मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दीवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस मल्टी स्टारर फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Diwali 2024 पर घर आए मेहमानों को खिलाएं टेस्टी-रसीली मलाई चमचम, ये रही रेसिपी

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

November 2024 Festival Lists: इस महीने होंगी त्योहारों की बौछार, पढ़ें ये पूरी लिस्ट